Training Camp for Women Farmers on Natural Farming Techniques in Kunda शिविर में कृषि सखियों ने सीखे खेती के गुर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTraining Camp for Women Farmers on Natural Farming Techniques in Kunda

शिविर में कृषि सखियों ने सीखे खेती के गुर

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत कृषि सखियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 44 कृषि सखियों को जैविक घटकों, मृदा प्रबंधन और प्राकृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 5 May 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
 शिविर में कृषि सखियों ने सीखे खेती के गुर

कुंडा, संवाददाता। नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर में कृषि सखियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के संयोजन में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कुंडा और कालाकांकर ब्लॉक की कृषि सखियों को प्रशिक्षित किया गया। 44 कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की तकनीकि की जानकारी दी गई। शस्य वैज्ञानिक डॉ. नवीन सिंह, डॉ.अवधेश सिंह ने प्राकृतिक खेती में प्रयुक्त जैविक घटकों, मृदा प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती में मृदा को स्वस्थ्य बनाए रखने को जीवामृत, बीजामृत, घन जीवामृत जैसे घोल फसलों के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं।

फसल चक्र परिवर्तन, अंतरवर्तीय फसलों का चयन से फसलों की उत्पादकता, मृदा की उवर्रता कैसे बनाए रखी जा सकती है, इसकी जानकारी दी। कृषि सखियों से अपने क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाने को भी प्रेरित किया। कृषि सखियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केन्द्र प्रभारी डॉ. एके श्रीवास्तव, स्वाती दीपक दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. प्रसेनजीत, देवनाथ, डॉ. रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।