तिलक से लौट रहे भाइयों पर रफ्तार का कहर, एक की मौत दूसरा सीरियस; नवादा में दर्दनाक हादसा
हादसा कादिरगंज के पास हुई। मरने वाले की पहचान 36 वर्षीय राजेश चौधरी थे जो नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के निवासी थे। ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। छोटे भाई की हालत खराब है।

बिहार के नवादा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक भाई की मौत हो गई तो दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों एक तिलक समारोह से बाइक से लौट रहे थे। अनियंत्रत ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। घायल भाई को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
यह दर्दनाक हादसा कादिरगंज के पास हुई। मरने वाले की पहचान 36 वर्षीय राजेश चौधरी थे जो नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के निवासी थे। ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनके साथ पीछे बैठे छोटे भाई गणेश चौधरी को गंभीर हालत हो गई। उन्हेंनवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में ट्रक ड्राइवर अनियंत्रित स्पीड से गाड़ी चलाते हैं पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना दिए जाने पर नवादा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। ट्रक को जब्त किया गया है। गाड़ी के मालिक को थाने पर बुलाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे में मृत राजेश चौधरी की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। तिलक की खुशियों में शामिल होकर लौटते दो भाइयों में से एक की अर्थी उठेगी, यह किसी ने कभी नहीं सोचा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग, सगे संबंधि पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे हैं।