girl bloody attack in Bihar stabbed an e rickshaw driver reason will shock you बिहार में लड़की का खूनी खेल, ई-रिक्शा ड्रावर को मार दिया चाकू; वजह हैरान कर देगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgirl bloody attack in Bihar stabbed an e rickshaw driver reason will shock you

बिहार में लड़की का खूनी खेल, ई-रिक्शा ड्रावर को मार दिया चाकू; वजह हैरान कर देगी

ड्राइवर किशनगंज से अपने ई-रिक्शा से चार पैसेंजर को लेकर छतरगाछ के लिए निकला था। छतरगाछ बाजार पहुंचने पर ई-रिक्शा में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो किराया दे दिया, लेकिन एक युवती से किराया मांगने पर वह झगड़ा-झंझट करने पर उतारू हो गयी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 5 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में लड़की का खूनी खेल, ई-रिक्शा ड्रावर को मार दिया चाकू; वजह हैरान कर देगी

बिहार के किशनगंज में एक युवती ने खूनी खेल खेला। घटना वजह आपको हैरान कर देगी कि इतना मामूली की वजह को लेकर लड़की ने धारदार हथियार से ई-रिक्शा के ड्रावर पर वार कर दिया। घटना पोठिया थाना क्षेत्र के छतरगाछ बाजार में रविवार की है। शाम ई-रिक्शा चालक के किराया मांगने पर एक युवती ने धारदार हथियार से चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित चालक को रेफरल अस्पताल छतरगाछ ले जाकर उपचार कराया गया है। सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक सोने लाल राम ने बताया कि रविवार शाम को किशनगंज से वह अपने ई-रिक्शा से चार पैसेंजर को लेकर छतरगाछ के लिए निकला था। छतरगाछ बाजार पहुंचने पर ई-रिक्शा में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो किराया दे दिया, लेकिन एक युवती से किराया मांगने पर वह झगड़ा-झंझट करने पर उतारू हो गयी। वह ड्राइवर पर हाथ चलाने लगी।

ये भी पढ़ें:बहन की डोली से पहले उठ गई भाइयों की अर्थी, तीन की मौत पर सड़क पर बवाल

इसी क्रम में नजदीक के चिकन दुकान से एक चाकू उठाकर ई-रिक्शा चालक पर लड़की ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले से बचाव करने में चालक के हाथ की उंगलियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। जिसके बाद पीड़ित ने डायल-112 पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहाड़कट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया। युवती पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत की रहने वाली बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें:दिन में छोटे भाई के तिलक की थी तैयारी, रात में ही बड़े भाई को गोली मार दी

इस घटना से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त हो गया है। सबने आरोपी लड़की पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। इधर लड़की को छुड़ाने के लिए भारी पैरवी की जा रही है। पीड़ित रिक्शा ड्राइवर को भी मनाने में कुछ लोग लगे हैं।