Tragic Accident in Novamundi Two Youths Killed in Hit-and-Run Incident सड़क दुर्घटना से दो की मौत,एक जख्मी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Accident in Novamundi Two Youths Killed in Hit-and-Run Incident

सड़क दुर्घटना से दो की मौत,एक जख्मी

नोवामुंडी में एक दुखद दुर्घटना में 16 वर्षीय गंगा लागुरी और 17 वर्षीय श्याम लागुरी की मौत हो गई। दोनों युवक एक भोज कार्यक्रम से लौट रहे थे, जब अज्ञात बोलेरो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 5 May 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना से दो की मौत,एक जख्मी

नोवामुंडी।जेटेया थानांतर्गत दुधबिला मोड़ के पास रविवार मध्य रात्रि को अज्ञात बोलेरो के धक्के से पल्सर मोटरसाईकल सवार गंगा लागुरी(उम्र 16 वर्ष) और श्याम लागुरी(उम्र 17 वर्ष) की घटनास्थल में मौत हो गई।जबकि लालसिंह बंकिरा जख्मी होकर टीएमएच नोवामुंडी में इलाजरत है।तीनों पोखरपी गांव के रहने वाले हैं। मिली खबर के अनुसार गंगा लागुरी,श्याम लागुरी और लालसिंह बंकिरा तीनों एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकेसाई गांव गए थे।रात लगभग 12 बजे वे बाइक लेकर अपने गांव जाना छोड़कर दुधबिला गांव की ओर निकल गए।रास्ते मे अज्ञात बोलेरो के धक्के से गंगा लागुरी और श्याम लागुरी की घटनास्थल में मौत हो गई जबकि बाइक में बैठे लालसिंह बंकिरा समीप के खेत मे जा गिरा जिससे उसके हाथ और चेहरे में गंभीर चोट लगी है।दुर्घटना

के बाद सूचना मिलने पर जेटेया पुलिस ने दोनों शव को लाकर नोवामुंडी अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया और टीएमएच नोवामुंडी की एम्बुलेंस ने जख्मी युवक को लाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।इसके बाद सोमवार सुबह को मृतकों के परिजनों के आने के बाद दोनों को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा ले जाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।