इलेक्ट्रिक चेयर नहीं, भारत ने दुश्मन के गले में लंबा फंदा डाल दिया; पाकिस्तान पर किसने कसा ऐसा तंज
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर ऐसा तंज कसा, जो उसकी नींद उड़ा देगा। उन्होंने कहा कि भारत ने दुश्मन के गले में लंबा रस्सा बांध दिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की लपटें एक बार फिर धधक उठी हैं। सीमा पार से हुई हरकतों और पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। भारत कब और क्या ऐक्शन लेगा? पाकिस्तान में इसे लेकर डर का माहौल है, लेकिन भारत ने विभिन्न मोर्चे पर पाकिस्तान की घेराबंदी कर ली है। भारत द्वारा पाकिस्तान की लगातार घेराबंदी को लेकर अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने ऐसा करारा तंज कसा है, जिसे सुनकर पाकिस्तानी रो पड़ेंगे।
अमरुल्ला सालेह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "भारत ने इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठाने के बजाय अपने दुश्मन की गर्दन में बहुत लंबी रस्सी डाल दी है।" उनका यह बयान न सिर्फ प्रतीकात्मक है, बल्कि मौजूदा भारत-पाक तनाव, आतंकी हमलों में विदेशी हाथ और राजनीतिक-सामरिक इंतजार के बीच भारत की नीति पर टिप्पणी भी है।
पाकिस्तान पर हमलावर अमरुल्ला सालेह
सालेह लंबे समय से पाकिस्तान पर अफगानिस्तान और भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहे हैं, अब भारत के संयम और रणनीतिक इंतजार की ओर इशारा कर रहे हैं। उनके कहने का अर्थ यह है कि भारत ने सीधा हमला करने के बजाय एक लंबा जाल बिछा दिया है, जिससे दुश्मन को धीरे-धीरे और रणनीतिक रूप से घेरा जा रहा है।
इलेक्ट्रिक चेयर बनाम लंबा फंदा
इस टिप्पणी के साथ सालेह यह बतना चाह रहे हैं कि भारत ने भावनात्मक प्रतिक्रिया देने के बजाय नीतिगत और दूरदर्शी सोच अपनाई है। जहां एक विकल्प था कि दुश्मन को तुरंत सबक सिखाया जाए, वहीं भारत ने उसे खुला छोड़ दिया है लेकिन एक लंबी रस्सी के साथ- यानी पूरी तरह निगरानी में धीरे-धीरे जकड़ते हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।