नोएडा के इस गांव में शहीदों की याद में बनेगा वीर रथ पार्क और म्यूजियम, क्या-क्या होगा खास
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर-145 नलगढ़ा गांव में शहीदों की याद में 22 एकड़ में वीर रथ पार्क बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसको बनाने में करीब 42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर-145 नलगढ़ा गांव में शहीदों की याद में वीर रथ पार्क बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें महान स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु समेत करीब 32 शहीदों की स्टोन की प्रतिमाएं लगाकर उनके बारे में जानकारी दी जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वीर रथ पार्क करीब 22 एकड़ में बनाया जाएगा। इसको बनाने में करीब 42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यूपी के अलग-अलग स्थानों पर शहीद हुए क्रांतकारियों की प्रतिमाएं भी यहां लगाई जाएंगी। यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों और सेना के जवानों के किस्से-कहानियां दीवारों पर लिखी जाएंगी। प्रतीकात्मक रूप में आजादी के समय लड़ाई में इस्तेमाल हुए टैंक रखे जाएंगे। फाइटर जेट भी खड़ा नजर आएगा।
लेजर शो का भी आयोजन होगा : पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए फूड कोर्ट की व्यवस्था होगी। इसके अलावा आजादी से जुड़े कार्यक्रमों को ओपन थियेटर पर दिखाया जाएगा। यहां लेजर शो का आयोजन होगा। बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क भी बनाया जाएगा।

यहां आसानी से पहुंचा जा सकेगा
वीर रथ पार्क का डिजाइन ओरायन आर्किटेक्टस ने तैयार किया है। संस्थान की निदेशक नीलिमा राणा ने बताया कि ऐसा पार्क यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में कहीं नहीं है। स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े लम्हों को जानने वाले लोगों के लिए यह स्थान सबसे खास होगा। एक्सप्रेसवे के काफी नजदीक होने के कारण यहां आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
नलगढ़ा गांव में कई शहीद ठहरे थे
नलगढ़ा गांव शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज में कर्नल रहे करनैल सिंह की शरणस्थली रहा है। दिल्ली के नजदीक होने के कारण इन्होंने नलगढ़ा को रुकने का ठिकाना बनाया था। वे यहां कई सालों तक छिपकर रहे। यहीं पर उन्होंने अंग्रेजों की सेना पर हमला करने की रणनीति बनाई थी।
आनंद मोहन, निदेशक, उद्यान विभाग, नोएडा प्राधिकरण, ''नलगढ़ा गांव में वीर रथ पार्क बनाने की योजना तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पार्क तक पहुंचने वाले रास्ते की जमीन को कब्जे में लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे।''