Launch of National Soil Health and Fertility Project Under PM National Agricultural Development Scheme मिट्टी के लिए जाएंगे 32 हजार नमूने, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsLaunch of National Soil Health and Fertility Project Under PM National Agricultural Development Scheme

मिट्टी के लिए जाएंगे 32 हजार नमूने

Deoria News - प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। इस वर्ष 32 हजार मिट्टी का नमूना एकत्र करने का लक्ष्य है। 16 विकास खंडों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 5 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी के लिए जाएंगे 32 हजार नमूने

देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में इस वर्ष 32 हजार मिट्टी का नमूना एकत्र किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद के 16 विकास खंडों में प्रत्येक खंड से 20 ग्रामों का चयन किया गया है। चयनित ग्रामों में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं कृषि सखियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम से 100 कृषकों का चयन कर उनके खेतों से मृदा नमूने एकत्र किया जा रहा है। इन नमूनों का विश्लेषण प्रयोगशाला में किया जाएगा, जिसके आधार पर कुल 32,000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।

उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 70 प्रतिशत मृदा नमूने खरीफ सत्र में तथा शेष 30 प्रतिशत नमूने रबी सत्र में एकत्र किए जाएंगे। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से कृषकों को उनके खेत की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे वैज्ञानिक तरीके से उर्वरकों का प्रयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।