Pradeep Mishra warned girls about love jihad लव जिहाद के जाल में फंसाने वाले 'चाउमिन वाले' से रहें सर्तक; कथावाचक प्रदीप मिश्रा की चेतावनी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Pradeep Mishra warned girls about love jihad

लव जिहाद के जाल में फंसाने वाले 'चाउमिन वाले' से रहें सर्तक; कथावाचक प्रदीप मिश्रा की चेतावनी

उन्होंने बेटियों को खास संदेश देते हुए कहा कि ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सावधान रहो, जो दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, 10 रुपए की चाउमिन खिलाकर और मोबाइल में बैलेंस डलवाकर तुम्हें फांसने का प्रयास करते हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 5 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
लव जिहाद के जाल में फंसाने वाले 'चाउमिन वाले' से रहें सर्तक; कथावाचक प्रदीप मिश्रा की चेतावनी

जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने जहां एक ओर श्रद्धा का रंग घोला, वहीं समाज के कई संवेदनशील मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बेटियों को खास संदेश देते हुए कहा कि "ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सावधान रहो, जो दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, 10 रुपए की चाउमिन खिलाकर और मोबाइल में बैलेंस डलवाकर तुम्हें फांसने का प्रयास करते हैं।"

प्रदीप मिश्रा ने कथा के मंच से लव जिहाद, पाकिस्तान से बदला, बेटियों की शिक्षा और पारिवारिक मूल्यों जैसे मुद्दों को लेकर श्रोताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा, “बेटियों का सबसे बड़ा धन उनकी शिक्षा है। बेटों से ज्यादा पढ़ाओ ताकि बेटी को कन्यादान की जरूरत न पड़े।” उन्होंने माता-पिता को भगवान तुल्य बताया और बेटियों से अपील की कि वे अपनी शादी में मां-बाप को कन्यादान का अधिकार दें।

ये भी पढ़ें:AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर विवाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिठाई बांटने का आरोप
ये भी पढ़ें:MP: भिंड में कार और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत; 4 की मौत, 6 घायल

प्रदीप मिश्रा ने पाकिस्तान से बदला लेने के विषय पर कहा कि युद्ध केवल गोले-बारूद से नहीं, बुद्धि से भी जीता जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर जल्दबाजी की बातें कर रहे हैं, लेकिन बदला भी सोच-समझकर लिया जाएगा।

कथा स्थल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सपरिवार पहुंचे और आरती में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयोजकों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया। प्रदीप मिश्रा ने कथा के अंत में कहा, “बचपन और पचपन में विशेष सावधानी रखो। बचपन में कोई बात दिल में मत रखो और पचपन में दिमाग में नहीं। जिंदगी मस्त हो जाएगी।” कथा में हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जिससे विद्याधर नगर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहा।

रिपोर्ट- सचिन कुमार