AIIMS ऋषिकेश के बाहर प्रदर्शन, डॉक्टर पर आतंकी हमले के बाद मिठाई बांटने का आरोप, प्रशासन ने दी सफाई
ये आरोप हिंदू संगठन के लोगों ने लगाया है। इसके चलते एम्स के गेट के बाहर विश्व हिंद परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन और संबंधित डॉक्टर को हटाए जाने की मांग भी की गई। इस पर अस्पताल प्रशासन की सफाई भी सामने आई है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस आतंकी हमले के दौरान एम्स ऋषिकेश में एक डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर मिठाई बांटने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप हिंदू संगठन के लोगों ने लगाया है। इसके चलते एम्स के गेट के बाहर विश्व हिंद परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन और संबंधित डॉक्टर को हटाए जाने की मांग भी की गई।
बजरंग दल के संयोजक नरेश उनियाल का आरोप है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इतने हिन्दू मारे गए तब पूरा देश गमगीन था। सब अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे। उसी वक्त एम्स में डॉक्टर तनवीर अकरम, जो बंगाल से हैं, अपने साथियों को नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को मिठाई और चिकन ऑफर कर रहा था। नरेश उनियाल का आरोप है कि कथित डॉक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर लगाई गई स्टोरी हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने वाली थीं।
एम्स प्रशासन ने भी इस मामले की जांच कराई है। एम्स के पब्लिक रिलेशन ऑफीसर संदीप कुमार सिंह के जरिए पता चला है कि यह सामान्य कार्यक्रम था, जिसमें नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर शामिल थे। इस तरह के आयोजन संस्थान में अक्सर होते रहते हैं। इसका पहलगाम की घटना से कोई लेना-देना नहीं है। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर ने बाकायदा लिखित में जांच के दौरान इसे स्पष्ट किया है। कार्यकारी निदेशक भी संबंधित लोगों को ब्रीफ कर चुकी हैं। पहलगाम की आतंकी घटना पर एम्स प्रशासन मर्माहत है। वहीं, इसी प्रकरण में पुलिस भी जांच कर रही है, जिसमें सहयोग के लिए एम्स प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।