Teli Community Development Trust Celebrates Bhama Shah Jayanti in Bihar Sharif समाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच पर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeli Community Development Trust Celebrates Bhama Shah Jayanti in Bihar Sharif

समाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच पर

समाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच परसमाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच परसमाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच परसमाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच परसमाज का विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
समाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच पर

समाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच पर तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट 5 साल से समाज के उत्थान के लिए कर रहा काम सोहसराय में हुई बैठक, बिहारशरीफ में 11 को भामाशाह जयंती मनाने का हुआ निर्णय फोटो : कल्याण ट्रस्ट : बिहारशरीफ के सोहसराय कटहल टोला में समाज के विकास को लेकर बैठक में शामिल तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार साव व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। तेली समाज का विकास व उत्थान करना है, तो सभी लोगों को एक साथ आना होगा। समाज के उत्थान के लिए तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट गत पांच सालों से निरंतर काम कर रहा है।

हम समाज के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है। बिहारशरीफ के सोहसराय कटहल टोला में बैठक में तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार साव ने कहा कि इसके लिए समर्थ लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से बिहारशरीफ शहर में 11 मई को भामाशाह की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर भामाशाह जन्म जयंती समारोह के आयोजन समिति की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि महान दानवीर भामाशाह जी के जन्म जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष में भव्य समारोह होगा। महान दानवीर भामाशाह जी ने अपने समस्त धन संपदाओं का दान करके मेवाड़ की जनता के लिए काम किया। भामाशाह महाराणा प्रताप के बहुत करीबी सहयोगी थे। ट्रस्ट के सचिव अरुण कुमार देव ने बताया की बिहारशरीफ में वर्ष 2020 में तैलिक जनकल्याण ट्रस्ट की स्थापना संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार साव ने की है। इस ट्रस्ट का प्रमुख तीन उद्देश्य समाज के लोगों को जोड़ना, उनके उत्थान के लिए काम करना और समाज के गरीब परिवारों को सामाजिक गतिविधियों में मदद करना है। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, उपसचिव राजकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, वैधानिक सलाहकार महेश कुमार गुप्ता व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।