सड़कों की बेहतर मरम्मत करने वाले पांच संवेदकों को सम्मान
पथ निर्माण विभाग ने पांच शीर्ष संवेदकों को सम्मानित किया जो सड़कों की बेहतर मरम्मत कर रहे हैं। विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने समीक्षा बैठक में यह घोषणा की। 10,379 किलोमीटर पथों के 72 पैकेजों में...

पथ निर्माण विभाग ने सड़कों की बेहतर मरम्मत करने वाले पांच संवेदकों को सम्मान दिया है, जबकि निम्नतम प्रदर्शन करने वाले संवेदकों को चेतावनी दी है। विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने ओपीआरएमसी के तहत हो रही सड़कों की मरम्मत की समीक्षा बैठक में संवेदकों को सम्मानित किया। सोमवार को विभाग के अनुसार, ओपीआरएमसी के तहत वर्तमान में 10,379 किलोमीटर पथों का 72 पैकेजों में कुल 72 संवेदक रखरखाव कर रहे हैं। मार्च 2021 से मार्च 2025 तक के प्रदर्शन पर आधारित संवेदकों के मूल्यांकन में जहां कुछ संवेदकों ने अपनी गुणवत्ता से विभाग को प्रभावित किया, वहीं कुछ के कार्यों में अपेक्षित मानकों की अनुपालन में सुधार की संभावनाएं चिह्नित की गई है।
विभाग ने अब संवेदकों की नियमित रैंकिंग करने का निर्णय लिया है। शुरुआत में विभाग ने शीर्ष पांच संवेदकों की सूची जारी की, जिन्होंने न केवल समय पर मरम्मत की, बल्कि सड़क की गुणवत्ता और नागरिक सुविधा के लिहाज से भी बेहतर कार्य किया है। विभाग ने सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले पांच संवेदकों की भी पहचान की है। इन संवेदकों को कहा गया है कि अगर इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।