इटावा में सपा प्रतयाशी को हराकर निर्दलीय साधना ने जीत हासिल की
Etawah-auraiya News - आदर्श नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी साधना देवी ने सपा और भाजपा के उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की। मतगणना के दौरान, उन्होंने पहले राउंड में 215 वोटों से बढ़त बनाई, जो चौथे राउंड में 1189...

आदर्श नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन फूलन देवी की पुत्रवधू ने सपा और भाजपा के प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की है। दो मई को इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिये वोट डाले गये थे। यहां उपचुनाव कराये गये हैं। उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले थे। सोमवार को हुयी मतगणना में सहानभूति का लाभ निर्दलीय प्रत्याशी साधना देवी पत्नी पिंकू गोयल ने जीत हासिल की। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण कुमारी,भाजपा प्रत्याशी से सरिता कठेरिया को हार का सामना करना पड़ा। इस बड़ी जीत के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर मतगणना स्थल के बाहर नारेबाजी करते हुए फूलमाला पहनाकर जीत की बधाई दी।
नगर पंचायत इकदिल में 2023 के चुनाव में एससी महिला सीट हुई थी। जिसमें फूलन देवी पत्नी आशाराम गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। शपथ ग्रहण के आठ महीनों के बाद लम्बी बीमारी के चलते चेयरमैन के पति पूर्व चेयरमैन आशाराम गोयल का निधन हो गया था। उसके करीब डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के बाद 62 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से 17 नवम्बर 2024 को चेयरमैन फूलन देवी का निधन हो गया था। इससे रिक्त सीट के लिये अप्रैल 2025 में उपचुनाव की घोषणा हुई। चुनाव की घोषणा होते ही पूर्व चेयरमैन फूलन देवी की बहू साधना दोहरे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आईं। लेकिन इस चुनाव में सहानुभूति में जनता ने उन्हें जिताया। दूसरे स्थान पर सपा और भाजपा तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी पूर्व में भी दूसरे नम्बर पर रहीं और इस बार भी दूसरे नंबर पर रही। सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमारी तथा भाजपा ने सरिता कठेरिया व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनीता कुमारी को भी मैदान में आईं। इस उपचुनाव को लेकर सपा व भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जोरशोर के साथ जनता से वोट मांगे। लेकिन नगर पंचायत वासियों ने दोनों पार्टियों को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी साधना दोहरे जिताया। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। जिसमें करीब नौ बजे प्रथम राउंड में साधना दोहरे ने सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमारी से 215 वोटों से बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में यह बढ़त 903 वोटों और तीसरे राउंड में 867 वोट तक पहुंच गयी। चौथे राउंड में 1189 वोट और अंतिम राउंड में यह बढ़त 1078 वोटों में तब्दील होकर बड़ी जीत हासिल हुई। मतगणना समाप्त होने के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर चेयरमैन साधना दोहरे अपने पति रणधीश गोयल व देवर प्रतिनिधि अभिषेक गोयल के साथ सबसे पहले अपने सास ससुर के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे। जहां सभी की आंखें नम हो गईं। उस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।