घर में घुस मारपीट में पार्षद पर केस
रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर की सबुनी निवासी शाहीन प्रवीण ने घर का दरवाजा में घुसकर कर मारपीट के मामले

रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर की सबुनी निवासी शाहीन प्रवीण ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर कर मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें जियाउल अंसारी, नगर पार्षद सहबाला मंसूरी, रिजवान मंसूरी, हसनैन मियां, किताबुदीन मियां समेत दस - पन्द्रह अज्ञात लोगों को नामजद कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि यह सभी लोग मेरे दरवाजे पर मेरे पिता को घेरकर उनके साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की कर रहे थे। मैं उनको किसी तरह बचा कर घर में लाकर दरवाजा बंद कर ली। यह लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये। घर में घुसकर इन लोगों ने उसके व उसकी बहन के साथ साथ मां और दादी के साथ मारपीट की।
अलमारी में रखा नकद बारह हजार रुपया एवं लगभग बीस हजार रुपया निकाल लिया। झगड़ा का कारण यह है कि वे दोनों बहनें अपने पिता की मात्र संतान हैं। उनके चाचा जियाउल अंसारी वार्ड पार्षद सहबाला मंसूरी के साथ मिलकर उनकी संपति को अपने नाम से करने का दबाव बना रहे हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।