Murder Investigation Launched After Body of Young Man Found in Aajman Nagar आजमनगर में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMurder Investigation Launched After Body of Young Man Found in Aajman Nagar

आजमनगर में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप

Bareily News - आजमनगर में सोमवार को एक युवक, विनय कुमार, की लाश कूड़े के ढेर के पास मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि उनके गले पर काटने का निशान था। विनय रविवार को घर से कूड़ा बीनने निकला था और लौटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 6 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
आजमनगर में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप

आजमनगर में सोमवार को एक युवक की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर में शव की शिनाख्त हुई और परिजनों ने गले पर काटने का निशान होने की बात कहकर हत्या की आशंका जताई है। कोतवाली पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि आजमनगर में कूड़े के ढेर के पास एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भेजा। दोपहर में शव की शिनाख्त 20 वर्षीय विनय कुमार के रूप में हुई। वह किला के चंदननगर का रहने वाला था और कूड़ा बीनता था।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वह बीते रविवार की सुबह घर से कूड़ा बीनने निकला था और तब से वापस नहीं आया था। घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए गले पर धारदार हथियार से काटने की बात बताई। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।