कप्तानगंज-थावे मार्ग पर चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष सप्ताहिक ट्रेन
Kushinagar News - कुशीनगर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कप्तानगंज-थावे मार्ग पर ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित होगी और...

कुशीनगर। गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कप्तानगंज-थावें मार्ग से ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया मशरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज होते हुए छपरा से आगामी 19 मई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 21 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 09 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुहीरोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहांपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर-जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा ग्रीष्मकालीन यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन 21 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह जम्मूतवी से 01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर-जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहांपुर से 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुहीरोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि समर स्पेशन ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 तथा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।