Rising Prices of Rock Salt and Dried Dates in Deoria Due to Trade Issues with Pakistan किराना मंडी में सेंधा नमक और छुहारा के भाव बढ़े, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRising Prices of Rock Salt and Dried Dates in Deoria Due to Trade Issues with Pakistan

किराना मंडी में सेंधा नमक और छुहारा के भाव बढ़े

Deoria News - देवरिया में किराना मंडी में सेंधा नमक और छुहारा के भाव बढ़ गए हैं। पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते बिगड़ने से यह तेजी आई है। हालांकि, आपूर्ति की कमी नहीं है और बढ़े हुए भाव स्थिर रहने के संकेत हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
किराना मंडी में सेंधा नमक और छुहारा के भाव बढ़े

देवरिया, निज संवाददाता। शहर की किराना मंडी में सेंधा नमक और छुहारा के भाव बढ़ गए। पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खराब होने के चलते बाजार में यह तेजी आई है। दुकानदार व ग्राहकों में भाव को लेकर बेचैनी है। हालांकि फिलहाल आपूर्ति का संकट नहीं होने से बढ़े हुए भाव के स्थिर रहने के संकेत मिल रहे हैं। जिले में आमतौर सेंधा नमक व्रत में खाया जाता है। कुछ घरों में नियमित रूप सेंधा नमक का प्रयोग रसोई में होने लगा है। इस मांग के चलते जिले में सेंधा नमक की खपत हर महीने एक हजार किलो के करीब हो गई है।

यह सारा नमक पाकिस्तान से आता है। इसको भारत के व्यापारी वाया नेपाल आयात करते हैं। सीधे पाकिस्तान से इसका व्यापार नहीं होता है। वहीं छुहारा भी पाकिस्तान से आता है। यह ईरान के रास्ते भारत आता है। नगर गल्ला व किराना समिति के संरक्षक विजय बरनवाल बताते हैं कि पाकिस्तान से व्यापार बंद होने की सूचना पर बाजार में भाव तेज हो गए हैं। सेंधा नमक में प्रतिकिलो पांच रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। खुदरा मूल्य में 10 रुपये किलो तक बढ़ गया है। वहीं छुहारा के भाव में 20 प्रतिशत तेजी आई है। अब छुहारा 350 रुपये प्रति किलो के लगभग बिक रहा है। बाजार में हर महीने लगभग छ: कुन्तल छुहारा की खपत है। विजय ने बताया कि पाकिस्तान से सीधे आयात नहीं होने से फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। इन चीजों की कीमतों पर भी बहुत असर नहीं पड़ने वाला है। बढ़े हुए भाव स्थिर रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जब नेपाल पर सेंधा नमक और ईरान पर छुहारा भारत को नहीं बेचने के लिए दबाव डालेगा तो कुछ असर हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।