पेड़ गिरने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत
Deoria News - सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के पुरादाखिला गांव में तेज आंधी व बारिश में

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के पुरादाखिला गांव में तेज आंधी व बारिश में सोमवार की रात एक 17 वर्षीय किशोरी के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर सीओ व कोतवाल ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। कोतवाली क्षेत्र के पुरादाखिला गांव निवासी रानी चौहान (17) पुत्री महेन्द्र चौहान सोमवार की रात तेज आंधी व बारिश आने पर गांव में ही एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तेज हवा बारिश के कारण अचानक पेड़ उखड़ कर किशोरी के ऊपर ही गिर गया। जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
पेड़ से दबाकर मौत होने की सूचना किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ दीपक शुक्ल ने बताया कि एक किशोरी की पेड़ से दबकर मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। किशोरी की मौत से परिवार के कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।