LSG and KKR are in danger of being out of the playoffs of IPL 2025 even 16 points may fall short अब इन 2 टीमों पर मंडरा रहा है IPL 2025 के प्लेऑफ्स से बाहर होने का खतरा, 16-17 अंक भी ना पड़ जाएं कम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG and KKR are in danger of being out of the playoffs of IPL 2025 even 16 points may fall short

अब इन 2 टीमों पर मंडरा रहा है IPL 2025 के प्लेऑफ्स से बाहर होने का खतरा, 16-17 अंक भी ना पड़ जाएं कम

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से अब तक तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं। दो और टीमों पर प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। मौजूदा सेनेरियो को देखकर ऐसा लगता है कि 16-17 अंक भी इस सीजन कम ना पड़ जाएं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
अब इन 2 टीमों पर मंडरा रहा है IPL 2025 के प्लेऑफ्स से बाहर होने का खतरा, 16-17 अंक भी ना पड़ जाएं कम

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से अब तक तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं, जिनमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल हो गया है। मौजूदा समय में 7 टीमें चार पायदानों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन इन 7 टीमों में से 2 टीमें ऐसी हैं, जिन पर प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वैसे तो तीन टीमों को इनमें से बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि टॉप 4 टीमों को ही क्वॉलिफायर्स और एलिमिनेटर मैच खेलने का मौका मिलता है।

जिन टीमों पर इस समय प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने का सबसे ज्यादा खतरा है, उनमें लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। एलएसजी 16 और केकेआर 17 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन ये अंक इस सीजन कम भी पड़ सकते हैं, क्योंकि इस समय टॉप 5 टीमें 19 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। अगर उन टीमों ने 18 या इससे ज्यादा अंक हासिल किए तो फिर लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पत्ता कटना तय है।

ये भी पढ़ें:दोस्ती, प्यार, सगाई और धोखा...मुंबई इंडियंस का पूर्व खिलाड़ी रेप केस में अरेस्ट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आगे की राह बहुत ज्यादा कठिन है। भले ही 11 मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 13 अंक हैं, लेकिन अगले तीन मैच दिल्ली को टॉप की 4 टीमों के खिलाफ खेलने हैं, जिनमें एक मैच पंजाब किंग्स, एक मैच गुजरात टाइटन्स और एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। दिल्ली कैपिटल्स एक भी मैच हारती है तो फिर प्लेऑफ्स में पहुंचना कठिन हो जाएगा, क्योंकि एक मैच हारने पर टीम 17 अंकों तक ही पहुंच पाएगी।

वहीं, अगर बात उन टीमों की करें जो प्लेऑफ्स में सबसे पहले पहुंच सकती हैं तो उनमें आरसीबी का नाम सबसे ऊपर जाएगा, जो एक मैच जीतकर प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी। उसके खाते में इस समय 16 अंक हैं। पंजाब किंग्स को भी एक मैच जीतने के बाद प्लेऑफ्स का टिकट मिल सकता है, क्योंकि पंजाब के खाते में इस समय 15 अंक हैं।