IPL 2025 से एलिमिनेट ये हुईं 3 टीमें, अब इन 7 टीमों के बीच है प्लेऑफ्स की असली रेस
IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस अब और ज्यादा दिलचस्प हो गई है। आईपीएल के 18वें सीजन से अब तक 3 टीमें एलिमिनेट हो गई हैं। अब कुल 7 टीमें बची हैं, जिनके बीच प्लेऑफ्स की रेस है।

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो चुकी है, क्योंकि तीन टीमें प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई हैं। आईपीएल के 18वें सीजन से एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद है। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच बारिश में धुल गया और इस वजह से एसआरए के प्लेऑफ्स में पहुंचने का सारे रास्ते बंद हो गए। एसआरएच से पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है। सात टीमें अभी भी टॉप 4 के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। किसी को भी प्लेऑफ्स का टिकट नहीं मिला है।
इस समय आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस में सात टीमें हैं और सभी टीमें अच्छी स्थिति में हैं। सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीमें हैं, जिनके खाते में 11 या इससे कम अंक हैं, जबकि टॉप 5 टीमों के खाते में कम से कम 13 अंक हैं। आरसीबी के खाते में सबसे ज्यादा अंक हैं, जिसने 11 में से 8 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स 11 मैचों में 15 अंक हासिल कर चुकी है। मुंबई इंडियंस ने 11 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं। गुजरात टाइटन्स के खाते में भी 14 अंक हैं। जीटी ने अभी 10 मैच खेले हैं।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि 11 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स छठे स्थान पर है। सातवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके खाते में 10 अंक हैं। आरसीबी, पंजाब, एमआई, गुजरात, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ ही सात टीमें हैं, जो प्लेऑफ्स की रेस में हैं और सभी टीमें 16 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। सबसे कम अंक लखनऊ सुपर जायंट्स हासिल कर सकती है, जो ज्यादा से ज्यादा 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। दिल्ली 19, गुजरात 22, मुंबई 20, पंजाब 21 और आरसीबी 22 अंकों तक पहुंच सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।