IPL 2025 Updated Points Table After SRH vs DC Match 55 Sunrisers Hyderabad eliminated Delhi Capitals Tension increased बारिश में डूबे SRH के अरमान, IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में मची खलबली; दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After SRH vs DC Match 55 Sunrisers Hyderabad eliminated Delhi Capitals Tension increased

बारिश में डूबे SRH के अरमान, IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में मची खलबली; दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन

IPL 2025 Updated Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। एसएआरएच आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
बारिश में डूबे SRH के अरमान, IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में मची खलबली; दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन

IPL Updated Points Table: सनराइजर्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। डीसी ने हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 20 ओवर में 133/7 का स्कोर बनाया। वहीं, खराब मौसम की वजह से एसएरआच की पारी शुरू ही नहीं हो सकी। दोनों टीमों के बीच एक-एक बांटा गया। ना सिर्फ मैच बारिश की भेंट चढ़ा बल्कि एसआरएच के प्लेऑफ के अरमान भी डूब गए। पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच प्लेऑफ की रेस से बाहर वाली तीसरी टीम बन गई है। हैदराबाद आईपीएल 2024 की उपविजेता थी लेकिन मौजूदा सीजन में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। कमिंस ब्रिगेड ने अब तक 11 मैचों से सिर्फ तीन जीते हैं और सात अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

एसआरएच बनाम डीसी मैच रद्द होने के साथ ही पाइंट्स टेबल में खलबली मच गई। प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर बरकरार है लेकिन उसकी टेंशन बढ़ गई है। डीसी के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 13 अंक हैं। डीसी अगर अगले तीन मैचों से एक हारी और एक रद्द हुआ तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा।

ये भी पढ़ें:SRH का क्यों हुआ बेड़ा गर्क? उनादकट ने खोली पोल-पट्टी, बोले- टीम में इसकी कमी

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, आरसीबी ने इतने अंक होने के बावजूद आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) दूसरे पायदान पर हैं। उसके 15 अंक हैं। मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) भी मजबूत दावेदार हैं। दोनों के 14-14 अंक हैं। हैदराबाद से पहले प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का पत्ता कटा था।

ये भी पढ़ें:BCCI के इन 2 फैसलों पर फिदा हुए मोहम्मद शमी, कहा- अब चीजें थोड़ी बदल रही हैं

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल-

नंबरटीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1183016+0482
2.पंजाब किंग्स1173115+0.376
3.मुंबई इंडियंस1174014+1.274
4.गुजरात टाइटंस1073014+0.867
5.दिल्ली कैपिटल्स1164113+0.362
6.कोलकाता नाइट राइडर्स1155111+0.249
7.लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
8.सनराइजर्स हैदराबाद113717-1.192
9.राजस्थान रॉयल्स123906-0.718
10.चेन्नई सुपर किंग्स112904-1.117

मैच की बात करें तो कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने डीसी का बंटाधार होने से बचा लिया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।