Youth Assaulted Over Wages in Bisauali Legal Action Initiated मजदूरी मांगने पर युवक को पीटा, न्यायालय के आदेश केस, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Assaulted Over Wages in Bisauali Legal Action Initiated

मजदूरी मांगने पर युवक को पीटा, न्यायालय के आदेश केस

Badaun News - बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज में एक युवक को मजदूरी मांगने पर हमला किया गया। हमलावरों ने लोहे के सब्बल और लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक को गंभीर घायल कर दिया, जिसके चलते उसका हाथ काटना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरी मांगने पर युवक को पीटा, न्यायालय के आदेश केस

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज के रहने वाले एक युवक के साथ मजदूरी मांगने पर मारपीट की गई। हमलावरों ने लोहे के सब्बल और लाइसेंसी रिवॉल्वर से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे संक्रमण फैलने पर उसका हाथ काटना पड़ा। पीड़ित ने विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र बदायूं की अदालत की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव दिसौलीगंज के रहने वाले भुवनेश कुमार पुत्र कृष्णगोपाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही हृदेश व आदेश पुत्रगण जगदीश शरण, जो झगड़ालू प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, उन्होंने करबा बिसौली मार्ग पर स्थित बुद्धबाजार के पास माहिरा फार्म हाउस किराये पर लिया था।

फार्म हाउस शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जाता है। लगभग सात महीने पहले भुवनेश के बेटे अमन कुमार को टेंट लगाने के लिए 300 प्रतिदिन की मजदूरी पर बुलाया गया था। अमन ने पूरा दिन काम किया और शाम करीब सात बजे जब अपनी मजदूरी मांगी, तो आरोपियों ने उसे बर्तन साफ करने को कहा। इंकार करने पर उसे गालियां दी गईं। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली से लेकर पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से उन्होंने न्यायालय की शरण ली। फिलहाल पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।