सीएमओ ने क्रिटिकल केयर हास्पिटल भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
Maharajganj News - महराजगंज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर हास्पिटल का निर्माण कार्य चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला और एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को जल्द पूरा करने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ संग एसीएमओ ने क्रिटिकल केयर हास्पिटल भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। सीएमओ की सख्ती पर कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य तेज कर दिया है। जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बन रहा है। हास्पिटल को मई में ही संचालित करना है। लेकिन अभी तक हास्पिटल भवन निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। जिला प्रशासन के सख्ती पर स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार को सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद क्रिटिकल केयर हास्पिटल भवन निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।
अधिकारियों ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर तृतीय तल तक जायजा लिया। सीएमओ ने कहा कि मई में ही हास्पिटल का शुभारंभ होना है। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। उन्होंने नाराजगी जाहिर कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। सीएमओ की सख्ती पर कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य तेज कर दिया है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी और डॉ. एवी त्रिपाठी के साथ कार्यदायी संस्था के मैनेजर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।