खेल सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम का ऐलान
अरुणाचल प्रदेश में 9 से 18 मई तक होने वाली सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान किया गया है। टीम 25 संभावित खिलाड़ियों में से चुनी गई है और अपनी पहली मैच श्रीलंका के खिलाफ 9...

इटानगर, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश में नौ से 18 मई तक होने वाली सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान किया गया। मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस के अनुसार टीम के 25 संभावित खिलाड़ी 30 अप्रैल को इटानगर पहुंचे थे। बेंगलुरु में शुरुआती शिविर के बाद उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले शहर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। भारत को नेपाल और श्रीलंका के साथ चैंपियनशिप के ग्रुप बी में रखा गया है। टीम अपना अभियान नौ मई को गोल्डन जुबली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शुरू करेगी। टीम : गोलकीपर : आरुष हरि, अहीबाम सूरज सिंह, रोहित।
डिफेंडर: आशिक अधिकारी, ताखेलंबम बंगसन सिंह, जोड्रिक अब्रांचेस, मालेमंगंबा सिंह थोकचोम, मोहम्मद कैफ, सुमित शर्मा ब्रह्मचारिमयम, सोहम उतरेजा, रोशन सिंह थंगजाम। मिडफील्डर: डैनी मैतेई लैशराम, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, मोहम्मद अर्बाश, निंगथौखोंगजाम ऋषि सिंह, सिंगमायम शमी। फॉरवर्ड: अहोंगशांगबाम सैमसन, भरत लैरेनजाम, चफामायम रोहेन सिंह, ओमंग दोदुम, प्रशान जाजो, हेमनीचुंग लुंकिम, योहान बेंजामिन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।