जहां-तहां कचरा फेंकने से बीमारी की बढ़ने लगी आशंका
भभुआ में तेज हवा या आंधी के समय सड़कों पर कचरा आने से राहगीरों और बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद के कर्मियों द्वारा कचरा फेंकने से बीमारियों का डर बढ़ गया है। छात्रों का कहना...

आंधी या तेज हवा बहने पर सड़क पर कचरा आने से होती है परेशानी धूल के उड़ने से राहगीरों व बाइक चालकों को होती है ज्यादा दिक्कत (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद के कर्मियों द्वारा जहां-तहां कचरा फेंकने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। जब आंधी आती है या हवा तेज चलती है, तब कचरे के ढेर से कागज, प्लास्टिक, गत्ता आदि उड़कर सड़कों पर आने लगते हैं। धूल भी खूब उड़ती है। इससे न सिर्फ राहगीरों बल्कि बाइक चालकों व उसपर बैठे लोगों को परेशानी होती है। आंख में धूल पड़ जाने से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
सुवरा नदी के पास स्थित कल्याण छात्रावास के छात्रों का कहना है कि तेज हवा के कारण कचरा से कागज, प्लास्टिक, गत्ता आदि उड़कर हॉस्टल के कैंपस तक में चला आता है। जब बारिश होती है और धूप निकलती है तब उसकी दुर्गंध उन्हें परेशान करती है। लगता है मानो बीमारी फैल जाएगी। इसलिए इस गर्मी के मौसम में भी खिड़की बंद करके रखनी पड़ रही है। दो दिन हुई बारिश से ऐसी परेशानी महसूस हुई। हालांकि नगर परिषद प्रशासन का कहा है कि सेनेटरी लैंडफिल एरिया विकसित करने की दिशा में पहल शुरू की गई है। बताया गया है कि नगर परिषद के कर्मी शहर के कचरे को कस्तूरबा चौक से सीवों, सोनहन बस स्टैंड से आगे, हवाई अड्डा के पास, सोनहन बाईपास रोड, सुवरा नहर के उसपार, भगवानपुर-भभुआ पथ में फेंक रहे हैं। इन कचरे के ढेर पर जलती बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक दिए जाने से पूरा इलाका धुआं से भर जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कचरा से निकलने वाले विषैले पदार्थ मानव, पशु, पंक्षी व अन्य जीव-जंतुओं के जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है। क्योंकि कचरे में शीशा, फासफोरस, केडमियम, मरकरी, कैडमियम, निकेल, क्रोमियम, एंटीमोनी, आर्सेनिक, बेरिलियम और पारे होते हैं। जब यह जलते हैं, तब इसमें से खतरनाक रसायन निकलते हैं। फोटो- 06 मई भभुआ- 2 कैप्शन- शहर के पंडाजी पोखरा के पास नगर परिषद के कर्मियों द्वारा फेंका गया कचरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।