विधायक ने प्रभारी मंत्री से नाला निर्माण की मांग की
मुजफ्फरपुर के नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर शहर की दो प्रमुख सड़कों के किनारे नालों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की अपील की। एक नाला...

मुजफ्फरपुर, वसं। नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने शहर की दो प्रमुख सड़कों के किनारे नालों के निर्माण में आ रही विभागीय बाधा को दूर करने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने जिला में आए हुए थे। एक नाला गोबरसही डुमरी रोड में फरदो तक बनाए जाने का प्रस्ताव काफी पहले ग्रामसभा से पारित किया जा चुका है, जबकि दूसरा नाला मस्जिद चौक से बेला रोड तक बनाया जाना है। नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले इस नाले के लिए विभागीय अधिकारी अनुमति नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।