Traffic Jam During Wedding Causes Chaos in Farrukhabad शादी बारात में ट्रेफिक की बिगड़ी चाल, रामगंगा पुल पर लंबा जाम, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTraffic Jam During Wedding Causes Chaos in Farrukhabad

शादी बारात में ट्रेफिक की बिगड़ी चाल, रामगंगा पुल पर लंबा जाम

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। शादी बारात के बीच ट्रेफिक के बढ़ते दबाव में यातायात की चाल

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 6 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
शादी बारात में ट्रेफिक की बिगड़ी चाल, रामगंगा पुल पर लंबा जाम

फर्रुखाबाद, संवाददाता। शादी बारात के बीच ट्रेफिक के बढ़ते दबाव में यातायात की चाल बिगड़ गयी। सोमवर की रात रामगंगा पुल पर लंबा जाम लग गया। इसके चलते वाहनों के दोनो ओर कतारें लग गयीं। जाम के बीच वाहन निकालने को लेकर सवारों में हाथापाई के साथ नोकझोंक हो गयी।पुलिस ने पहुंचकर जैसे तैसे स्थिति संभाली। इस समय ट्रेफिक का दबाव शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक ज्यादा ही है। सोमवार की शाम 6 बजे से इटावा-बरेली हाईवे के रामगंगा पुल से जाम की शुरुआत हुयी। जो धीरे धीरे बढ़कर पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के अल्लाहगंज कस्बे के पास तक पहुंच गयी।

दूसरी ओर वाहनों की कतारें डबरी गांव तक पहुंच गयी। जाम में दूल्हे और बारात भी फंसी हुयी थी। वाहन जल्द निकालने को लेकर वाहन सवारों के बीच कई बार नोकझोंक हो गयी। बढ़ते जाम को देखते हुये एक तरफ दूसरे जिले की पुलिस व अपने थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची। पुलिस के सक्रिय होने में देरी हुयी।इसके चलते लंबा जाम लग गया। रात 9:30 बजे पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए कमर कसी। जो वाहन आड़े तिरछे लगे हुये थ्ेा उन्हें हटवाया गया। इसके बाद जाम खुला और रेंग रेंग कर वाहन रात एक बजे तक इस ओर से निकलते रहे।इस बीच जाम की समस्या रही। रात में पुलिस बराबर अलर्ट रही। जाम के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।