नेपाल सीमा के पास बहराइच-श्रावस्ती में बड़ा एक्शन, सरकारी जमीन पर बने 4 मदरसे ढहाए; 18 सील
भारत-नेपाल सीमा से लगे 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण की 3 विभागों की संयुक्त टीमें जांच कर रही हैं। अब तक 24 से अधिक मदरसे खलिहान, खेल मैदान व सरकारी जमीनों पर बिना अनुमति के बने पाए गए हैं। इनमें 9 मदरसों को सील किया गया था। जिन पर अब बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नेपाल सीमा से लगे सरकारी जमीनों पर बने मदरसों को लेकर बहराइच और श्रावस्ती जनपद में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रशासन ने दोनों जनपदों में चार मदरसों के भवनों को बुलडोजर से ढहा दिया। खाली जमीन को राजस्व विभाग ने कब्जे में ले लिया है। दोनों जनपदों में 42 मदरसे प्रशासन ने चिह्नित किए हैं जो सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं। श्रावस्ती में 18 मदरसे सील भी किए गए हैं।
बहराइच संवाद के अनुसार भारत-नेपाल सीमा से लगे 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण की तीन विभागों की संयुक्त टीमें जांच कर रही हैं। अब तक 24 से अधिक मदरसे खलिहान, खेल मैदान व सरकारी जमीनों पर बिना अनुमति के बने पाए गए हैं। इनमें नौ मदरसों को सील किया गया था। जिन पर अब बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रुपईडीहा के जैतापुर, बनकसही, बनकुरी में छह अवैध कब्जे हटवाए गए थे। एसडीएम नानपारा लाल धर सिंह यादव ने बताया गांव में सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा बनाया गया था। जुर्माने के डर से लोगों ने खुद ही कब्जा हटाया है।
बहराइच में नवाबगंज के जमादार गांव में मदरसा मसूदिया रिजाजुल उलूम, ग्राम पंचायत बिरई गांव में मदरसा अल जामिअतुल गौसिया की सघन जांच की गई। यहां वैध दस्तावेज मांगे गए मगर मदरसा प्रबंधक कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके थे। इसे लेकर मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ दोनों मदरसों को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया गया। एसडीएम ने बताया कि अब तक 117 अवैध कब्जे हटवाए जा चुके है। शेष 103 कब्जे हटवाए जाने हैं। डीएमओ ने बताया कि ढहाए गए मदरसों में लगभग 800 बच्चे पढ़ रहे थे। इन बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर सभी का दाखिला पास के सरकारी विद्यालयों में उनकी कक्षा के हिसाब से करवाया जा रहा है, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न होने पाए।
श्रावस्ती में अवैध और बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। इसके तहत तहसील भिनगा जमुनहा तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर बने एक-एक मदरसे पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया। तहसील भिनगा क्षेत्र के ग्राम अशरफ नगर में बना मदरसा अरबिया गौसिया सफिउल उलूम जांच के दौरान सरकारी भूमि पर बना पाया गया था। जिसे नोटिस दी गई थी और जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया लेकिन जमीन खाली नहीं की गई थी। इसी तरह तहसील जमुनहा के ग्राम रामपुर बस्ती में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मदरसा दारूल उलूम गौसिया फैजान रजा का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार को दोनों अवैध मदरसों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अब तक 10 मदरसों, दो मजार व दो ईदगाह पर बुलडोजर चला है।
कार्रवाई में भड़काऊ पोस्ट करने पर हिस्ट्रीशीटर बंदी
श्रावस्ती में अवैध मदरसों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने प्रशासन की कार्रवाई को लेकर अपने पोस्ट के जरिए लोगों को उकसाने की कोशिश की। इसे लेकर सिरसिया थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर दद्दन खान उर्फ मैनुद्दीन खान भड़काऊ बयानबाजी कर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था। दद्दन खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्रावस्ती में मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान को बचाने के लिए 11 तारीख को बैठक करेंगे। उसकी कार्यशैली से शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
महराजगंज में अवैध मदरसों पर चला बुलडोजर
महराजगंज में मंगलवार को कोल्हुई के एक मदरसे को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया, जबकि परसामलिक थाना क्षेत्र के एक अन्य मदरसे के आंशिक हिस्से को ढहाया गया। बंजर जमीन पर दो वर्ष से अवैध रूप से संचालित मदरसे को एसडीएम ने ध्वस्त करा दिया।
क्या बोले जिम्मेदार
डीएमओ बहराइच संजय मिश्र ने कहा कि जिले में अवैध मदरसे पूरी तरह से बंद किए जाएंगे। सरकारी जमीन पर बने मदरसों पर कार्रवाई राजस्व विभाग की ओर से की जा रही है। मदरसों में तालीम लेने वाले बच्चों को सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट कराया जा रहा है।