ऑपरेशन सिंदूर पर लखनऊ में जश्न, लोग बोले-पाकिस्तान को सिखाया सबक, पूरा हुआ पहलगाम का बदला
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर पर लखनऊ में जश्न मना। लोगों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया, पहलगाम का बदला पूरा हुआ। उधर, डीएम ने सतर्कता के मद्देनजर अपनी टीम को अलर्ट रहने को कहा है।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों पर मंगलवार की आधी रात की गई एयर स्ट्राइक ने लखनऊ के लोगों को जगा दिया। शहर की सड़कों पर भी देर रात हलचल शुरू हो गई। लोगों ने जश्न मनाया। हजरतगंज जैसे कुछ इलाकों में लोग सड़क पर चर्चा करते दिखे तो पुलिस की गाड़ियों की गश्त भी दिखाई दी। डीएम ने सतर्कता के मद्देनजर अपनी टीम को अलर्ट रहने को कहा है। पुराने शहर से लेकर कई संवेदनशील स्थानों पर फोर्स बढ़ा दी गई है। जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया वैसे-वैसे लोग अपने रिश्तेदारों-परिचितों को फोन करके सूचना देते रहे और बदला पूरा होने की बधाई भी।
सूचना मिलने ही लोगों के टीवी खुल गए और फिर देर तक लोग उसी पर आंखें गड़ाए एक-एक कार्रवाई की जानकारी लेते रहे। ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए लोग टीवी के अलावा वेबसाइट और सोशल मीडिया खंगालते रहे। हजरतगंज, मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक चौराहा, भूतनाथ, निशातगंज, कमता में लोगों की हलचल तेज होने लगी। कई जगह अपार्टमेंटों में लोग एकत्र होकर एयरस्ट्राइक की जानकारी एक-दूसरे को देने लगे। खासतौर पर गोमतीनगर विस्तार, विभूतिखंड आदि इलाकों की हाईराइज बिल्डिंग में खासी हलचल नजर आई।
बेटी ने फोन कर दी जानकारी : देर रात दफ्तर में काम कर रहे विमल सारस्वत ने बताया कि उनकी बेटी देर रात तक पढ़ाई करती है। मोबाइल पर एयर स्ट्राइक का न्यूज नोटिफिकेशन आने के तुरंत बाद उसने फोन किया। इसके बाद विमल और उनके सहकर्मी दफ्तर में लगे टीवी से चिपक गए।
बढ़ गई सुरक्षा: डीएम विशाख जी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया है। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के साथ समन्वय बनाए हुए हैं। शहर के माहौल पर उनकी नजर है। बात करने के दौरान वह शहर के निरीक्षण पर निकले हुए थे। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों की संख्या रात दो बजे से बढ़ गई थी।
सोशल मीडिया पर भी शुरू हुई हलचल
देर रात तक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों में भी हलचल शुरू हो गई। किसी ने लिखा, जय हिन्द तो किसी ने भारतीय सेना को बधाई दी। एक्स पर भारतीय सेना की पोस्ट-न्याय हुआ, जय हिन्द को बड़ी संख्या में लोगों ने आनन-फानन में शेयर करना शुरू कर दिया। इस पोस्ट के एक घंटे बाद भोर में 3:34 बजे तक 3.6 मिलियन लोग देख चुके थे। 29 हजार लोगों ने इसे शेयर किया था तो 7.5 हजार लोग बधाई दे चुके थे। एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया, जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। इतने बम मारे कि पाकिस्तान धुआं-धुआं हो गया। भारत माता के वीर जवानों ने पाकिस्तान पर चढ़ाई कर दी है।
तीमारदारों ने रास्ते में रोक कर जानकारी ली
ऐसे ही देर रात अपने दफ्तर का काम खत्म करने के बाद घर जा रहे एक मीडियाकर्मी को लोहिया संस्थान के पास रोक कर मरीजों के तीमारदारों ने घटना के बारे में पूछा और इस बात की पुष्टि होने के बाद खुशी जताई कि भारतीय सेना ने अपने लोगों की नृशंस हत्या का बदला ले लिया है।