अभद्र टिप्पणी करने वाले पर दर्ज किया गया मुकदमा
Mainpuri News - किशनी। देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शिकायत पर पुलिस ने युवक पर शांतिभंग की कार्रवाई की तो भाजपा के नेताओं ने मंगलवार की शाम थाने जाकर आपत्ति दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेजने का पुलिस द्वारा दावा किया गया है। किशनी के समान निवासी आकाश भदौरिया पुत्र सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने तहरीर देकर शिकायत की कि समान निवासी सद्दाम अली पुत्र पसंद अली ने फेसबुक पर उसके दादा व परदादा जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनके लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर अंग्रेजों की औलाद कहा और गालियां दी।
हिन्दू देवी-देवताओं पर भी अभद्र टिप्पणी की। आरोपी ने पाकिस्तान की तारीफ फेसबुक पर की। जब उसने विरोध किया तो वह पहलगाम की तरह हिन्दुओं को मारने की बात करने लगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की तो भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों के लोग थाने पहुंच गए और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने देर रात इस तहरीर पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट तथा बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।