India Prepares for Response After Destroying Terror Bases in Pakistan ब्यूरो- आपरेशन सिंदूर:: अर्धसैन्य बलों की छुट्टियां रद्द, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Prepares for Response After Destroying Terror Bases in Pakistan

ब्यूरो- आपरेशन सिंदूर:: अर्धसैन्य बलों की छुट्टियां रद्द

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद किसी भी प्रतिक्रिया के लिए तैयारी कर ली है। गृह मंत्रालय ने सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सीमा पर उच्च सतर्कता बरती...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
ब्यूरो- आपरेशन सिंदूर:: अर्धसैन्य बलों की छुट्टियां रद्द

- सीमावर्ती इलाकों में खास सतर्कता नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान पर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया का माकूल जवाब देने को तैयार है। सरकार ने इसके लिए सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि छुट्टियां रद्द करने के साथ रणनीतिक लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि सीमा पर बीएसएफ के साथ सीमा से सटे इलाकों में अन्य बल पूरी तरीके से तत्पर रहें।

इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमावर्ती इलाकों में पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। यहां पाकिस्तान भारी हथियारों से गांव वालों को निशाना बना सकता है। सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा -आईबी पर जहा बीएसएफ की तैनाती है वहा सीमा चौकी, बीओपी से लेकर रणनीतिक पॉइंट डीसीबी तक बेहद सक्रियता देखी जा सकती है। सुरक्षा बलों की गतिविधि से स्पष्ट है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और उन्हें आपरेशनल लिहाज से पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है। यह यह स्पष्ट किया गया है कि भारत की कार्रवाई आतंकी ठिकानों पर है इसलिए सीमा पर भारत की ओर से कोई आक्रामकता की स्थिति नहीं है, लेकिन भारतीय बल हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। .........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।