शेख मझरिया में छात्रों को मिला स्कूल बैग
मझौलिया में, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कचहरी टोला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक समारोह के दौरान स्कूली छात्रों को बैग वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह वितरण दलित बस्ती के बच्चों...

मझौलिया। बुधवार को मझरिया शेख स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कचहरी टोला में एक समारोह आयोजित कर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने स्कूली छात्र-छात्राओं में स्कूल बैग का वितरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री सर्राफ ने कहा कि दलित बस्ती के बच्चों में उत्साह वर्धन को लेकर यह वितरण किया जा रहा है। ताकि बच्चों को किताब और कॉफी को स्कूल ले जाने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अस्त्र सबसे भारी होता है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पीयेगा वह उतना ही दहाड़ेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के एचएम फिरदौश बेगम के अलावे रामेश्वर कुशवाहा, अदालत सहनी, संतोष आर्य, मुनिलाल प्रसाद ,रामदेव कुशवाहा, अनिल यादव आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।