ऑपरेशन सिंदूर पर जमीयत ने किया सेना को सलाम
Muzaffar-nagar News - जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने भारतीय सेना के 'सिंदूर ऑपरेशन' की सराहना की है। मुफ्ती फरमान ने इसे आतंकवाद से निपटने और देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। सभी सदस्यों ने सेना की वीरता की प्रशंसा...

जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के पदाधिकारियों ने भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल ‘सिंदूर ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेना की वीरता और कुशल रणनीति की सराहना की है। जमीयत के नगर अध्यक्ष मुफ्ती फरमान ने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना का यह कदम सराहनीय है और इसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। जमीयत उलमा के जिला मीडिया प्रभारी मौ. आसिफ कुरैशी ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से वीरता का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। हमे अपनी सेना पर गर्व है। हम देश की हिफ़ाज़त करने वाले जवानों को सलाम करते हैं।
यह ऑपरेशन हमारे लिए गौरव का विषय है। हाफिज तहसीन राणा, हाफिज राशिद कुरैशी व मौलाना आसिफ ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और उसका खात्मा पूरे समाज की जिम्मेदारी है। जमीयत के सभी सदस्यों ने एकमत होकर सेना के इस अभियान को देश की सुरक्षा के लिए अहम कदम बताया। मुफ्ती वसीम, मुफ्ती असरार, मुफ्ती यामीन, मुफ्ती गुलफाम, इस्लाम सैफी, अशरफ कुरैशी, इरशाद सलमानी आदि ने भी सेना के साहस की जमकर सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।