Indian Army Conducts Air Strikes on Pakistan Terrorist Camps Operation Sindoor Celebrated भारतीय सेना के शौर्य पूर्ण पराक्रम पर मनाया जश्न, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndian Army Conducts Air Strikes on Pakistan Terrorist Camps Operation Sindoor Celebrated

भारतीय सेना के शौर्य पूर्ण पराक्रम पर मनाया जश्न

Shamli News - भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में थी। नगर के धार्मिक और राजनीतिक संगठनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के शौर्य पूर्ण पराक्रम पर मनाया जश्न

भारतीय सेना ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई।यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई। इसके बाद नगर के सावर्जनिक स्थलों पर नगर के धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने इस कार्रवाई का जश्न मनाया गया। नगर के शिक्षण संस्थानों ने भारतीय सेना की मुँह तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र में उत्साह और जोश के लहर दौड़ गई। जिसके पास नगर के व्यापारी नवनीत गोयल अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पूर्ण रूप से बदला लिया है।

इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल है। वही नगर के जैन स्थानक पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल के नेतृत्व में व्यापारी आमजन ने एकत्रित होकर भारतीय सेना के शौर्य पूर्ण पराक्रम पर हर्ष व्यक्त किया। दूसरी ओर मोहल्ला खेल में स्थित मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम की मस्जिद में मदरसे के नायब मोहतमिम सैयद मजहरूल हुदा सहित दर्जनों लोगों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।