Athletics Competition Held on World Athletics Day at New Era World School विश्व एथलेटिक्स दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAthletics Competition Held on World Athletics Day at New Era World School

विश्व एथलेटिक्स दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

Bagpat News - विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर, बिनौली के न्यू एरा वल्र्ड स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंशिका शर्मा ने सौ मीटर बालिका दौड़ में और आदित्य त्यागी ने सोलह सौ मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 8 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
विश्व एथलेटिक्स दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर बुधवार को बिनौली के न्यू एरा वल्र्ड स्कूल के मैदान पर नेहरु युवा केंद्र बागपत और तरुण संगठित चेतना क्लब के तत्वाधान में दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें सौ मीटर बालिका दौड़ में शेरपुरा लुहारा की अंशिका और सोलह सौ मीटर बालक दौड़ में खेड़ा हटाना के आदित्य त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान उपेंद्र धामा और प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने संयुक्तरुप से झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता की सौ मीटर बालिका दौड़ में शेरपुर लुहारा की अंशिका शर्मा प्रथम, बिनौली की बुशरा और मंतशा ने द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक दौड़ में रछाड़ के आकिल ने प्रथम, सिनौली के कासिम द्वितीय, बरवाला विजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर बालक दौड़ में मुकीमपुरा पुरा के गोविंद ने प्रथम, हर्रा के कामयाब और तारिक ने द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर बालक दौड़ खेड़ा हटाना के आदित्य त्यागी ने प्रथम, बेगमाबाद गढ़ी के आकाश ने द्वितीय, बिनौली के सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ के विजेताओं को मेडल पहनाकर ओर प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आमिर खान, अजय कुमार, अभिनव पुनिया, गौरव कुमार, समीर, रिहान, वकार, महताब आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।