इस्लामनगर का पुराना कालागढ़ अंधेरे में डूबा
Bijnor News - इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत पुराना कालागढ़ पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति के बिना है। मंगलवार को वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली चालू हुई, लेकिन बुधवार को फिर से बिजली ठप हो गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों...

विकास खंड की इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत स्थित पुराना कालागढ़ अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बीते तीन दिन से इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत स्थित पुराना कालागढ़ की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई थी। मंगलवार को रात वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी, लेकिन बुधवार को सुबह बिजली आपूर्ति दोबारा ठप्प हो गई तथा समूचा आबादी क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। एक्सईएन विनोद गंगवार का कहना है कि मरम्मत का कार्य चल रहा है तथा बिजली आपूर्ति शीघ्र सुचारू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।