Celebration of Operation Sindoor BJP Supporters Fireworks and Patriotism in India भाजपाइयों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, आतिशबाजी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebration of Operation Sindoor BJP Supporters Fireworks and Patriotism in India

भाजपाइयों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, आतिशबाजी

Sambhal News - भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पर आतिशबाजी की। तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की सराहना की। गवां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 8 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, आतिशबाजी

नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय पर भाजपाइयों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए जमकर आतिशबाजी की और खुशी मनाई। हाथों में तिरंगा लेकर भाजपाइयों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और इस ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक की सफलता पर उत्साह व्यक्त किया। उनका कहना था कि अब भारत एक नया भारत बन चुका है, जो अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी कीमत पर कड़ा जवाब देना जानता है। कार्यक्रम में भाजपाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की प्रशंसा की, जिसमें सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया था। मंगलवार रात को हुई इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थे।

भाजपा के जनसेवक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अब यह नया भारत है। देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है। अगर युद्ध की परिस्थितियां बनती हैं, तो देश का हर नागरिक बॉर्डर पर खड़ा दिखाई देगा। नगर पंचायत अध्यक्ष पति धर्मेंद्र प्रजापति ने कहा कि सुहागिन महिलाओं की पहचान उनका सिंदूर होता है। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महिलाओं के सिंदूर पर हमला किया था। सरकार और सेना ने कड़ा जवाब दिया है। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष जुलियस सीजर, गुन्नौर मंडल अध्यक्ष इन्दीवर, महिपाल बघेल, राहुल कुमार, चंद्रपाल प्रजापति, रवि कुमार आदि शामिल थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद गवां में पाकिस्तान का पुतला जलाया भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में की गई सटीक कार्रवाई को लेकर गवां कस्बे में भारी उत्साह देखा गया। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया और 120 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई ने न केवल आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया, बल्कि पूरे देश को एकजुट भी किया। गवां कस्बे के मैन मार्किट में व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और भारत माता की जय और इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान के पुतले को जलाकर इस हमले के प्रतिकार में खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान पटाखे फोड़े गए और आतिशबाजी से माहौल गूंज उठा। स्थानीय व्यापारी रजनीश अग्रवाल उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने कायराना हमला किया था, लेकिन हमारी सेना ने घर में घुसकर बदला लिया। हम सरकार और सेना के साथ हैं। कस्बे के लोगों ने एकजुट होकर यह भी कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता, और इस कार्रवाई ने देश को और भी मजबूत किया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गवां के व्यापारियों और युवाओं ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की और इस जश्न ने साबित कर दिया कि कस्बे का हर नागरिक देश की एकता और सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस मौके पर तीव्र प्रकाश गुप्ता, पिंटू वर्मा, ललित भरद्वाज, बृजमोहन अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, आशु शर्मा, अंकुर सैनी, मदन लाल गोयल, घनेन्द्र पासी, रिंकू गोस्वामी और अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।