घर में घुसकर मारपीट करने पर चार पर मुकदमा
Badaun News - गांव बनेई में 24 अप्रैल को दबंगों ने राहत पुत्र शिफाकत अली के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की। हमलावरों ने राहत और उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे पत्नी का हाथ टूट गया। पुलिस ने मामले में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 8 May 2025 03:06 AM

थाना क्षेत्र के गांव बनेई में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट की। गांव निवासी राहत पुत्र शिफाकत अली के घर में 24 अप्रैल को गांव के कुछ लोग घुस आए। हमलावरों ने राहत और उसकी पत्नी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में राहत की पत्नी का हाथ टूट गया था। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मुंतजार, अमन, बाबू और मंजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।