किशोर की मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा
Pilibhit News - पीलीभीत के ग्राम चंदोई में 14 वर्षीय सूरज का छज्जा गिरने से घायल होने के बाद अस्पताल में उपचार चल रहा था। मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस...

पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई निवासी 14 वर्षीय सूरज पुत्र भूपराम मंगलवार सुबह घर का छज्जा गिर जाने से घायल हो गया था। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि सूरज के दर्द की शिकायत होने पर डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया।
सीएमओ डाक्टर आलोक शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। समझाने के बाद परिजन बिना पुलिस या कोई अन्य कार्रवाई किए शव को अपने साथ वापस ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।