Grand Procession Celebrates Pran Pratishtha of Lord Ram s Idol in Bhawanipur मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsGrand Procession Celebrates Pran Pratishtha of Lord Ram s Idol in Bhawanipur

मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा

भवानीपुर के यादव नगर स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान की मूर्तिकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जय श्रीराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 8 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत स्थित यादव नगर श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान की मूर्तिकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई । दर्जनों घोड़े, दर्जनों वाहनों पर देव रूप में सजे श्रद्धालुओं एवं भगवा रंग के साथ भगवान की प्रतिमा के साथ निकली इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से नगर पंचायत गुंजायमान हो उठा। यह शोभायात्रा थाना चौक, बजरंगबली चौक, मुख्य बाजार, सर्वोदय आश्रम चौक, बस स्टैंड के रास्ते से गुजड़ते हुए पुनः श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचकर संपन्न हुई। प्रतिमा के नगर भ्रमण के दौरान दर्शन करने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े थे।वहीं

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए लोगों के द्वारा जगह-जगह शर्बत एवं पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। इस आयोजन को लेकर नगर पंचायत का माहौल आध्यत्मिक बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।