मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा
भवानीपुर के यादव नगर स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान की मूर्तिकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जय श्रीराम...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत स्थित यादव नगर श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान की मूर्तिकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई । दर्जनों घोड़े, दर्जनों वाहनों पर देव रूप में सजे श्रद्धालुओं एवं भगवा रंग के साथ भगवान की प्रतिमा के साथ निकली इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से नगर पंचायत गुंजायमान हो उठा। यह शोभायात्रा थाना चौक, बजरंगबली चौक, मुख्य बाजार, सर्वोदय आश्रम चौक, बस स्टैंड के रास्ते से गुजड़ते हुए पुनः श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचकर संपन्न हुई। प्रतिमा के नगर भ्रमण के दौरान दर्शन करने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े थे।वहीं
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए लोगों के द्वारा जगह-जगह शर्बत एवं पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। इस आयोजन को लेकर नगर पंचायत का माहौल आध्यत्मिक बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।