Merchants Protest Supreme Court Demolition Orders in Meerut सेंट्रल मार्केट मामले में आज कैंट विधायक से मिलेंगे व्यापारी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerchants Protest Supreme Court Demolition Orders in Meerut

सेंट्रल मार्केट मामले में आज कैंट विधायक से मिलेंगे व्यापारी

Meerut News - मेरठ के सेंट्रल मार्केट में सर्वोच्च न्यायालय के ध्वस्तीकरण के आदेशों से व्यापारी नेता परेशान हैं। व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन और अन्य ने अनिश्चितकालीन बंदी का समर्थन करने का विचार किया। व्यापार संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल मार्केट मामले में आज कैंट विधायक से मिलेंगे व्यापारी

मेरठ। सेंट्रल मार्केट में सर्वोच्च न्यायालय के ध्वस्तीकरण के आदेशों से परेशान व्यापारी नेताओं ने बुधवार को भी जनसंपर्क किया। व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन, गौरव शर्मा, विपुल सिंघल बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ के पदाधिकारियों से ध्वस्तीकरण की समस्या को टालने हेतु विचार-विमर्श करने व किसी विपरीत परिस्थिति में अनिश्चितकालीन मेरठ बंदी का समर्थन लेने पहुंचे। बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र गोयल ने कहा की ध्वस्तीकरण कोई हल नहीं है। आज व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कैंट विधायक अमित अग्रवाल से मिलकर उनसे सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश पर विचार करने तथा सरकार से व्यापारियों को विकल्प जैसे शमन योजना लाकर व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति दिए जाने की बात रखेंगे।

इस दौरान सुमित ग्रोवर, संचित अग्रवाल, अनिल राघव, बृजभूषण त्यागी, प्रवीण, धर्मवीर जैन रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।