Students Celebrate India s Military Success Against Pakistan Terrorist Bases ऑपरेशन सिंदूर : जैसे को तैसा, यह पाकिस्तान की करनी का फल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsStudents Celebrate India s Military Success Against Pakistan Terrorist Bases

ऑपरेशन सिंदूर : जैसे को तैसा, यह पाकिस्तान की करनी का फल

Gorakhpur News - गोरखपुर के छात्रों में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबुद करने पर गर्व का माहौल है। छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान भी सेना के शौर्य की चर्चा कर रहे हैं। शिक्षकों और छात्रों ने कहा कि यह दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर : जैसे को तैसा, यह पाकिस्तान की करनी का फल

गोरखपुर, निज संवाददाता। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लेकर एक साथ नेस्तनाबुद किए जाने से हर वर्ग खुश है। शिक्षण संस्थानों में चल रही परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं की जुबान पर भी बुधवार को तीनों सेनाओं के पराक्रम की ही चर्चा थी। परीक्षा से पहले और परीक्षा देकर निकलने के बाद हर जगह विद्यार्थी सेना के शौर्य को लेकर बात करते दिखे। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। विद्यार्थी इस दौरान न सिर्फ गर्व से ओत-प्रोत दिखे बल्कि खुलकर अपनी बात भी रखी।

एमजी पीजी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. उमेश गुप्ता ने संवाद में कहा कि आज सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। पूरी दुनिया ने आज भारत की ताकत देखी। शिक्षकों प्रो. सीपी सिंह, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. प्रियतोष मिश्र, डॉ. बृजेश गुप्ता, डॉ. शरद गुप्ता व डॉ. आकाश पाण्डेय ने कहा कि बुधवार की सुबह सबसे ऐतिहासिक बन गई। एमजी पीजी कॉलेज की छात्राओं वैदेही विश्वकर्मा, शिवांगी उपाध्याय, श्रेया तिवारी, अनमोल वर्मा, श्रेया जायसवाल, आरोही जायसवाल, श्रेया मिश्रा, श्रद्धा मिश्रा व शिवांगी दूबे ने कहा कि मुट्ठियां भींचकर व विजेता का साइन दिखाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि आज पहली बार है, जब हम परीक्षा के दिन भी परीक्षा की नहीं बल्कि सेना के शौर्य की बात कर रहे हैं। बुधवार का दिन अद्भुत रहा। एमजी पीजी कॉलेज के छात्रों दिव्यांश पाण्डेय, आदित्य श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, अवनीश राय, हर्षित सिंह, नवीन मद्धेशिया, करन गुप्ता, करन कसौधन, विशाल यादव, अविनाश यादव, आयुष पाण्डेय, दिव्यांश साहनी, मोहम्मद एहतेशाम व प्रखर सिंह ने कहा कि आतंकवादी अब भारत की ओर देखने में भी सौ बार सोचेंगे। सेना ने जैसे को तैसा वाला जवाब दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।