Police Rescue Abducted Woman After Five Months Child Reunited पांच माह बाद अपहृत विवाहिता को पुलिस ने बरामद किया, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPolice Rescue Abducted Woman After Five Months Child Reunited

पांच माह बाद अपहृत विवाहिता को पुलिस ने बरामद किया

प्रतापगंज में दिसंबर में प्रेमी के साथ भागी महिला को पुलिस ने पांच महीने बाद बरामद किया। महिला की दो साल की बेटी भी उसके साथ थी। महिला ने बताया कि वह पहले पति की मारपीट से परेशान होकर प्रेमी के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 8 May 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
  पांच माह बाद अपहृत विवाहिता को पुलिस ने बरामद किया

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पिछले वर्ष दिसम्बर माह में थाना क्षेत्र के चिलौनीदक्षिण पंचायत के एक गांव से अपहृत महिला को पांच माह बाद पुलिस ने बरामद किया। केस के अनुसंधानकर्ता पुअनि शर्मा पासवान के अनुसार सोमवार को उन्हें सूचना मिली की दिसम्बर में अपने प्रेमी के साथ भागी एक बच्ची की मां को सुरजापुर पंचायत के झुनकी चौक पर देखा गया है। सूचना पाते ही पुअनि दलबल के साथ झुनकी चौक पहुंचकर पांच महीने से गायब महिला को बरामद किया। इस क्रम में महिला की दो वर्ष की बेटी भी साथ थी। लेकिन महिला का प्रेमी पुलिस के हत्थे नहीं चढा़।

पुअनि ने बताया कि बरामद महिला को वीरपुर न्यायालय में बयान के लिए ले जाया गया जहां महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। उसने बताया कि हमारा पहला पति मुझे अनावश्यक रूप से मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर अपने प्रेमी के साथ पांच माह पहले घर से भागकर गई थी। पुअनि ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार बच्ची सहित बरामद मां को उसके प्रेमी को सौप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।