इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा में कदाचार में बीपीएससी शिक्षक धराया
सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के टीसी हाई स्कूल में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के टीसी हाई स्कूल में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कदाचार में संलिप्त एक बीपीएससी शिक्षक धराया है। मामला सोमवार को टीसी हाई स्कूल की इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा के तहत दूसरी पाली में आयोजित गणित परीक्षा से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि संबंधित शिक्षक बच्चों के गणित का सवाल बना रहे थे। इसके बाद बीपीएससी शिक्षक को गिरफ्तार कर उसपर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी बीपीएससी शिक्षक कामेश्वर प्रसाद जय कुमार हाई स्कूल रतौली में गणित विषय पढ़ाते हैं। शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद केंद्राधीक्षक के आवेदन पर केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
दूसरी ओर विभाग की ओर से बीपीएससी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है और आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उधर, बीपीएससी शिक्षक के कदाचार में शामिल होने की घटना सामने आने के बाद कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कदाचार के कई खुलासे हो रहे हैं तो आरोपी शिक्षक के एचएम सहित परीक्षा से जुड़े कई कर्मचारी और अधिकारी सवालों के घेरे में है। हालांकि फिलहाल सेंटर इंचार्ज सहित कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मामले में कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं। इसके बाद अब सबकी नजर मामले की गंभीरता से जांच पर है। जिस स्कूल के परीक्षार्थी वहीं के शिक्षक बने वीक्षक: बीपीएससी शिक्षक के कदाचार में संलिप्तता के संबंधित स्कूल के एचएम और सेंटर इंचार्ज भी सवालों के घेरे में है। नियमों की मानें तो जिस स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे वहां के शिक्षक को वीक्षक नहीं बनाया जाना है लेकिन यहां जय कुमार हाई स्कूल के दूसरे शिक्षक कल्याण कुमार वीक्षण कर रहे थे तो उसी स्कूल के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। यही नहीं परीक्षा के मुख्य द्वार पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती के बावजूद बीपीएससी शिक्षक का केंद्र में प्रवेश के साथ क्लास रूम में खुलेआम सवाल भी बना रहे थे। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि बिना बड़े नेटवर्क के सिर्फ एक शिक्षक कैसे पूरे शिक्षा विभाग की सुरक्षा को तोड़कर परीक्षा में कदाचार में संलिप्त पाए जा सकते हैं, हालांकि यह एक जांच का मुद्दा है। कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा बना कमाई का जरिया: कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जिले में कमाई का जरिया बना हुआ है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में ऐसे छात्र शामिल होते हैं जो या तो वार्षिक परीक्षा में फेल हो गए हो या फिर वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित थे लेकिन कुछ जगहों पर स्कूल प्रबंधन पहले बच्चे को परीक्षा से अनुपस्थित करावते हैं और फिर विशेष परीक्षा में अपने स्कूल के शिक्षक को ही वीक्षक बनाकर और साथ में संबंधित शिक्षक को भेजकर परीक्षार्थियों को पास करा देते हैं। बताया जा रहा है कि अगर मामले में सही से जांच की गई तो परीक्षा पास कराने वाले बड़े ग्रुप का खुलासा हो सकता है। कोट ::: डीपीओ माध्यमिक कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक कदाचार में संलिप्त पाया गया है। गणित का सवाल बनाने की कोशिश कर रहे थे। शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है। डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।