Gorakhpur Residents Demand Relocation of Animal Crematorium Amid Health Concerns पशु शवदाह गृह को हटाने की मांग पर धरना, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Residents Demand Relocation of Animal Crematorium Amid Health Concerns

पशु शवदाह गृह को हटाने की मांग पर धरना

Gorakhpur News - गोरखपुर के बरिया टोला के निवासियों ने नौसढ़ इलाके में बने पशु शवदाह गृह को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और कहा कि शवों के जलने से बदबू फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
पशु शवदाह गृह को हटाने की मांग पर धरना

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बरिया टोला के निवासियों ने नौसढ़ इलाके में बने पशु शवदाह गृह को वहां से हटाने की मांग की। बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छेदी निषाद ने कहा कि नगर निगम ने बगैर ग्रामीणों की सहमति लिए गांव के मध्य पशु शवदाह गृह का निर्माण करा दिया। यहां निराश्रित पशुओं के शव जलने के कारण आसपास के कई गांव तक बदबू उठ रही है। इसके कारण आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं। कई बार नगर आयुक्त, जिलाधिकारी और तहसील दिवस में शिकायत की गई है।

उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया। प्रदर्शन में इसरावती मौर्या, मीनू सिंह, उमा देवी, धोमिला देवी, गुड्डी, सोमारी, आशा देवी, पानमती देवी, शीला देवी, शकुन्तला गीता पासवान, कुमारी, इन्द्रावती देवी, होसिला देवी, विनोद, प्रिंस समेत अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।