आंधी में पोल टूटने से गिरा ट्रांसफार्मर
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट के परमेश्वरपुर में सोमवार को तेज आंधी के कारण ट्रांसफार्मर खेत में गिर गया। इससे एक दर्जन घरों की बिजली गुल हो गई है, जिससे लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज...

हरपुर बुदहट, हिदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर में सोमवार को आई तेज आंधी में पोल टूटने से ट्रांसफार्मर खेत में गिरा हुआ हैं, जिससे एक दर्जन घरों की बिजली भी गुल है और गर्मी में उपभोक्ता परेशान है। सोमवार की शाम आई तेज आंधी से परमेश्वरपुर- भैसहिया मार्ग किनारे लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पोल सहित टूटकर खेत मे गिर गया था, इस कारण दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। परमेश्वरपुर गाव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा शिवकुमार शुक्ल, धर्मेंद्र कन्नौजिया, धर्मजीत कन्नौजिया, फूलदेव, और विजेंदर आदि ग्रामीणों ने 33/11 हरपुर- अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराते हुए सप्लाई चालू करने की मांग की, लेकिन अभी तक विद्युत सप्लाई चालू नही हो सकी।
अवर अभियंता प्रवीण ने बताया कि जानकारी मिली है, जल्द ही नया पोल लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।