चार दिनों से पंप खराब, केदला नगर में पानी के लिए हाहाकार
केदला नगर के निवासियों को भीषण गर्मी में केवल एक घंटे पानी मिल रहा है। पिछले चार दिनों से पंप खराब होने के कारण जलापूर्ति बंद है, जिससे कॉलोनियों में पानी की भारी कमी हो गई है। लोग बोतल का पानी खरीदकर...

केदला, निज प्रतिनिधि। केदला नगर वासियों को इस भीषण गर्मी में दस दिन पर मात्र एक घंटा सीसीएल प्रबंधन की ओर से पानी मिल रहा है। वह भी पंप खराब होने के कारण पिछले चार दिनों से जलापूर्ति बंद है। जिसके कारण नगर के बीस नंबर कॉलोनी, 14 नंबर कॉलोनी, फोरमैन कॉलोनी, हॉस्पिटल कॉलोनी, नया कॉलोनी, संतोषी चौक, खटाल सहित अन्य हजारों घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कॉलोनी के नंदु कुमार, संजय रजक, अजय कुमार, मन्नु कुमार, तपेश उपाध्याय, राज कुमार, लक्ष्मण कुमार, शालिनी देवी, बेबी देवी, गुड़िया देवी, राधा देवी, कृष्णा यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस गर्मी में लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं।
हालात यह है कि 10-12 दिनों पर कॉलोनी और उसके आस-पास गुजर बसर करने वाले लोगों को पानी दिया जा रहा है। कई लोग बोतल का पानी खरीद कर किसी तरह घर का काम कर रहे हैं। केदला नगर में अभी तक सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना का शुरुआत नहीं हुई है। - मोटर-पंप खराब रहने के कारण पानी की हो रही है समस्या इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की केदला नगर पानी टंकी में छह नंबर बंद खदान में लगे दो मोटर पंप के माध्यम से पानी आता था। दोनों मोटर चालू रहने पर 4-5 दिन में कॉलोनी के लोगों को पानी मिल जाता था। काफी दिनों से एक मोटर और पंप हमेशा खराब ही रहता है। प्रबंधन के उदासीनता के कारण मोटर-पंप की समस्या यहां बनी हुई है। एक मोटर पंप से मात्र तीन इंच पानी आता है जिसे दो हजार क्वार्टर और सैकड़ों निजी घरों में बांटने पर 10-12 दिन में लोगों का नंबर आता है। - क्या कहते हैं विभाग के लोग वहीं इस संबंध में विभाग के लोगों का कहना है कि दोनों मोटर-पंप काफी पुराना हो गया है। आए दिन खराब होते रहता है। उसे मरम्मत करा कर हमलोग पानी दे रहे हैं। अगर मुख्यालय से नया मोटर-पंप मिल जाता तो पानी की समस्या दूर हो जाती। विभाग के लोगों ने बताया कि एक पंप बनकर आया है। उम्मीद है जल्द ही लोगों को पानी मिलना शुरु हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।