29 People Charged in Cricket Fight Incident in Pachokhar Village पचोखर में हुई मारपीट में 29 पर केस दर्ज, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News29 People Charged in Cricket Fight Incident in Pachokhar Village

पचोखर में हुई मारपीट में 29 पर केस दर्ज

Ghazipur News - दिलदारनगर के पचोखर गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उप निरीक्षक राजितराम यादव की तहरीर पर की गई। मारपीट में एक पक्ष से 5 और दूसरे पक्ष से 8 लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 8 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
पचोखर में हुई मारपीट में 29 पर केस दर्ज

दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में दिलदारनगर पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह केस उप निरीक्षक राजितराम यादव की तहरीर पर किया गया है। इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं सभी पचोखर निवासी हैं। मारपीट में आरोपियों में राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, चंद्रजीत, प्रदीप, मनोज, शिवकुमार, गौरी यादव, अर्जुन, हर्ष यादव, रामबली, अवजागीर, नीरज, सुभाष, हिमांशु, झुन्ना, अंगद, राकेश राय, रमेश, उत्तम उर्फ मुन्ना, आनन्द राय, विपिन, अवधेश राय, आकाश राय, अनुराग राय, सन्दीप राय, कमलेश, पुतीन राय व विवेकानन्द हैं।

बता दें कि पचोखर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी। जिसमें एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष से 8 लोग घायल हुए थे। पुलिस दोनों पक्षों का इलाज सीएचसी भदौरा पर कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।