लड्डू बांटकर मनाई खुशी, सेना की वीरता पर जश्न
Sambhal News - भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई का जश्न भवानीपुर गांव में मनाया गया। एक विशेष बैठक में ग्रामीणों ने सेना के प्रति आभार व्यक्त किया और लड्डू बांटकर उत्सव मनाया। पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष विनय चौधरी ने...

पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई की गूंज अब गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। इसी कड़ी में भवानीपुर स्थित शिव मंदिर के निकट एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जहां देशभक्ति का भाव और सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। ग्राम प्रधान विष्णु कुमार उर्फ विनय चौधरी की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर सेना की वीरता का जश्न मनाया और भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि सेना ने आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देकर पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
आतंक का जड़ से सफाया आज केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि समस्त विश्व के शांति प्रयासों के लिए अनिवार्य है। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध सेना की कार्यवाही का समर्थन करते हुए इसे देश की एकता और सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। बैठक का संचालन रोहित चौधरी ने किया। बैठक में आदित्य चौधरी, धर्मपाल, वलवीर सिंह, अमित कुमार, संदीप चौधरी, विजेन्द्र कश्यप, ज्ञानेन्द्र सिंह, तालिव, मुशर्रत, रोहित चौधरी, और सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।