ब्लैकआउट, कर्फ्यू जैसे हालात; पाकिस्तान से तनाव के बीच बॉर्डर वाले इलाकों में कैसे लग गई 'इमरजेंसी'
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच राजस्थान, गुजरात और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। कई इलाकों में ब्लैआउट किया गया।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया है कि हालात युद्ध जैसे बन गए हैं। गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर और पंजाब के अन्य सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल दागीं गईँ। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को आसमान में ही तबाह कर दिया। वहीं शुक्रवार रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की जिससे पाकिस्तान के होश उड़ गए। पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में आपातकाल जैसे आदेश लागू कर दिए गए हैं। कई शहरों में ब्लैकआउट और कर्फ्यू जैसी स्थिति है।
राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में आधी रात से सुबह के 4 बजे तक ब्लैकआउट लगाया गया था। बाद में इसका टाइम अपडेट किया गया और इसे रात में 9 बजे से ही लागू कर दिया गया। यहां के लोगों को घरों के अंदर रहने और लाइट्स ऑफ करने की सलाह दी गई है। ब्लैकआउट शुरू होने और खत्म होने के समय साइरन बजाए गए। अधिकारियो ने कहा कि आदेश का पालन ना करने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन हो सकता है।
राजस्थान के सीमाई शहरों में स्कूल, कोचिंग सेंटर, मदरसे और आंगनवाड़ी बंद कर दिए गए हैं। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस ने सभी तरह की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। एडीजी विशाल बंसल ने कहा कि आईजी से लेकर कॉन्स्टेबल तक सभी को ड्यूटी पर रहना है। आईजी ओमप्रकासश ने कहा कि सीमा वाले इलाकों में ड्रोन ऐक्टिविटी को बैन कर दिया गया है। इसके अलावा पट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने भी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। फालोदी और आसपास के इलाकों में भी अस्पतालों को अलर्ट मोड प र रखा गया है। यहां करीब 450 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं आईसीयू और पावर बैकअप की भी तैयारी करके रखी गई है।
पंजाब के गुरदासपुर में एक दिन पले रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक ब्लैकआउट कर दिया गया था। इसके अलावा गुरुवार को रात ढाई बजे फिरोजपुर में भी बिजली काट दी गई। सुबह चार बजे साइरन बजे और फिर सुबह के 6 बजे के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई। अमृतसर में मिसाइलों के टुकड़े गिरने के बाद वाघा, हुसैनीवाला और सादिकी में सभी समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि वाघा बॉर्डर पर होने वाली रोज की बीटिंग रीट्रीट को भी रोक दिया गया है।
सीमा के पास वाले इलाकों में लोगों ने अपने घरों के अंदर सुरक्षित स्थान बनाने शुरू कर दिए हैं। जलंधर और होशियारपुर में लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। पंजाब और हरियाणा सरकार ने भी पुलिस, हेल्थकेयर और फायर डिपार्टमेंट की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मेडिसिन और एशेंसल डिपार्टमेंट में भी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गुजरात के पाटन, बनासकांठा और कच्छ में हाई अलर्ट है। गुरुवार को कच्छ में एक ड्रोन जैसी चीज मिली थी। इसकी जांच की जा रही है।