ड्राई क्लीन नहीं कराना चाहते तो कपड़े को साफ करने की जान लें ये ट्रिक, बदबू हो जाएगी दूर
how to remove odor from clothes: कपड़ों को बार-बार ड्राई क्लीन कराने के झंझट से बचना चाहती हैं तो जान लें कैसे उन्हें साफ करें और कपड़ों से आ रही किसी भी तरह की बदबू को कैसे हटाएं। ये तरीके आएंगे काम।

हर बार नये कपड़ों को ड्राई क्लीन करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कपड़ों को हम मात्र दो से तीन घंटे के लिए ही पहनते हैं और ये गंदे भी नहीं होते। लेकिन पहने हुए कपड़े अगर यूं ही बिना धोए आलमारी में रख दिए जाएं तो उनमे से बदबू आने लगती है और और कई बार पीलापन भी दिखने लगता है। तो हर बार नये कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाने की बजाय इन तरीकों से साफ कर रखें। कपड़ों की बदबू भी चली जाएगी और वो साफ भी हो जाएंगे।
कपड़ों को बिना ड्राई क्लीन किए कैसे करें साफ
कपड़ों को आलमारी में रखने से पहले इस तरीके से क्लीन कर लें। जिससे कि कपड़ों से बदबू भी ना आए और कपड़े क्लीन रहें।
-कपड़ों को अच्छी तरह से झटककर ब्रश से लगे हुए धूल और मिट्टी के साथ रोएं को साफ कर लें।
-फिर आप चाहें तो कपड़ों को थोड़ी देर के लिए हवा में सूखने के लिए डाल दें। जिससे सारे बैक्टीरिया मर जाएं।
कपड़ों की बदबू हटाने के लिए ट्राई करें ये ट्रिक
कपड़े पहनने के बाद पसीने की बदबू रह जाती है। इसे बिना ड्राई क्लीन दूर करने के लिए बस किसी वोदका को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। फिर इसे कपड़ों के पसीने वाले एरिया पर स्प्रे कर दें। ऐसा करने से पसीने की बदबू दूर हो जाएगी और ड्रेस साफ रहेगी। बस कपड़े को थोड़ी देर सूख जाने दें। फिर फोल्ड कर आलमारी में रखें।
स्टीम प्रेस करें
कपड़ों पर बैक्टीरिया और जर्म्स को हटाना है तो उसे स्टीम प्रेस कर दें। इससे रिंकल भी दूर हो जाएंगे और कपड़ों पर बैक्टीरिया भी नहीं चिपकेंगे।
तो अगली बार जब नए कपड़े पहनने के बाद गंदे ना दिख रहे हों तो इस तरह से साफ कर रख दें। बिना ड्राई क्लीन किए दोबारा पहनने लायक बने रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।